Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर, इलाके में सर्च अभियान जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर, इलाके में सर्च अभियान जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं। इलाके को घेर लिया गया है और सर्च अभियान जारी है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 16, 2025 19:39 IST, Updated : Jan 16, 2025 19:57 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी और देर शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है क्योंकि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

इसे महीने अब तक 26 नक्सली हो चुके हैं ढेर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके साथ ही इस महीने अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 26 नक्सली ढेर हो चुके हैं। 12 जनवरी को बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गये थे। पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था।

बीजापुर में रविवार को मारे गए थे पांच नक्सली

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के मुताबिक सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को पांच नक्सली मारे गए थे। पुलिस ने 2 महिला नक्सली और 3 पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए थे। एसपी ने कहा कि कई स्वचालित और अन्य हथियार और विस्फोटक बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों से बरामद किए गए। अधिकारी ने कहा कि एक एसएलआर राइफल, 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल, बीजीएल लॉन्चर और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा-कोरेनजेड जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर 11 जनवरी को सुरक्षा बल की एक टीम गई थी। 

 

इनपुट- पीटीआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement