Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतरीन रिपोर्टिंग करने वाले मुकेश चंद्राकर की हत्या, पानी की टंकी में मिला शव

नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतरीन रिपोर्टिंग करने वाले मुकेश चंद्राकर की हत्या, पानी की टंकी में मिला शव

मुकेश चंद्राकर नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। वह दो दिन से लापता थे और पुलिस को उनका शव बीजापुर बस स्टैंड के पास पानी की टंकी में मिला।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 03, 2025 22:38 IST, Updated : Jan 03, 2025 23:07 IST
Mukesh Chandrakar
Image Source : INDIA TV मुकेश चंद्राकर

बस्तर के मशहूर यूट्यूबर, पत्रकार और ‘बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल के एडमिन मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उसकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। शुक्रवार के दिन पुलिस ने उनकी लाश बरामद की। मुकेश चंद्राकर नए साल यानी पहली जनवरी से लापता थे। इसकी शिकायत परिजनों ने बीजापुर पुलिस से की थी। इस शिकायत के बाद मुकेश चंद्राकर की लगातार खोजबीन की जा रही थी।

पुलिस को इससे जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगे। जिसके बाद उन्होंने बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई, जहां मुकेश चंद्राकर की लाश पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार से विवाद के बाद मुकेश चंद्राकर लापता था और इसी विवाद में उसकी हत्या भी कराई गई है। बहरहाल बस्तर पुलिस इस मामले में विस्तार से खुलासा कर सकती है। फिलहाल मुकेश की लाश को बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीएम ने जताया दुख

मुकेश चंद्राकर की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति"

(बीजापुर से सिकंदर अली और संजीव पचौरी की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement