लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है। प्रदेश के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे चार ट्रक में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
वाहनों को आग लगाकर हुए फरार
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने एक निजी कंपनी को आवंटित आमदई घाटी खदान से लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे चार ट्रक को ओरछा-नारायणपुर मार्ग पर छोटेडोंगर पुलिस थाने के पास रोक लिया। उसने बताया कि नक्सलियों ने ड्राइवरों को ट्रक से उतरने को कहा और उसके बाद वे वाहनों को आग लगाकर फरार हो गए।
यहां 19 अप्रैल को होगा मतदान
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुके थे। नक्सली लंबे समय से आमदई घाटी खदान परियोजना का विरोध कर रहे हैं और वे पहले भी यहां काम में लगे वाहनों में आगजनी कर चुके हैं। नारायणपुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां आम चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होगी। प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस दोनों ने ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को और तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं, देशभर में लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे।
ये भी पढ़ें-
- घर की दीवार पर रंग लगने के बाद आपस में भिड़े लोग, जमकर हुई पत्थरबाजी- देखें LIVE वीडियो
- Lok Sabha Elections 2024: नाम का ऐलान होते ही पिता मंत्री अशोक चौधरी के पास दौड़ते पहुंचीं शांभवी, गले लगते आखों से छलके आंसू- VIDEO
- भाजपा महिला जिलाध्यक्ष का रोते हुए VIDEO वायरल, बोलीं- अभद्रता हुई, कपड़े फाड़े गए