Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई लोग दबे, राहत और बचाव का काम जारी

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई लोग दबे, राहत और बचाव का काम जारी

बताया जाता है कि फैक्ट्री की चिमनी गिरने से वहां काम कर रहे कई लोग उसकी चपेट में आ गए। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 09, 2025 17:26 IST, Updated : Jan 09, 2025 18:30 IST
Chhattisgarh
Image Source : INDIA TV फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई लोग दबे

छत्तीसगढ़ के मुंगेली स्थित सरगांव में एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है। यहां फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई लोगों के दबे होने की खबर है। वहीं आधा दर्जन लोगों की मौत की आशंका है। जानकारी के मुताबिक मलबे से एक शख्स को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कवायद जारी है।

करीब दो दर्जन मजदूर थे मौजूद 

दरअसल, सरगांव के कुसुम फैक्ट्री में लोहा बनाया जाता है। बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त प्लांट में कुछ काम चल रहा था। करीब दो दर्जन मजदूर वहां मौजूद थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। फिलहाल से मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है।

Chhattisgarh, Iron Factory

Image Source : FILE
छत्तीसगढ़ में लोहा फैक्ट्री की चिमनी गिरी, कई लोग दबे

अचानक धाराशायी हुई चिमनी

इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की आशंका है। हालांकि किसी मजदूर की मौत की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। सरगांव क्षेत्र के रामबोड इलाके में यह फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री की चिमनी अचानक धाराशायी हो गई। इस हादसे में कई मजदूर मलबे की चपेट में आ गए और दब गए उन्हें बचाने का कार्य जारी है। 

प्लांट के विस्तार का चल रहा था काम

ऐसी भी खबरें आ रही है कि प्लांट के विस्तार का काम चल रहा था। यह काम काफी जल्दबाजी में किया जा रहा था। प्लांट के कुछ कर्मचारियों के मुताबिक प्लांट की मशीनें और स्ट्रक्चर की जांच और मेंटेनेंस नहीं किया गया जिसके कारण ये बड़ा हादसा हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और मजदूरों के परिवार वाले इकट्ठे हो गए हैं।

(रिपोर्ट- सिकंदर अली)

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement