
छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट से पहले सीएम साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। इसमें आबकारी नीति के बारे में बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले में कहा गया है कि विदेशी मदिरा फुटकर दुकानों पर 9.5 प्रतिशत की दर से लगने वाला अतिरिक्त आबकारी शुल्क समाप्त कर दिया जाएगा। बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को विधानसभा में राज्य सरकार का बजट पेश करेंगे। कैबिनेट की इस बैठक में छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2025-26 का भी अनुमोदन किया गया और कहा गया कि 2025-26 की आबकारी नीति 2024-25 की भांति होगी।
सस्ती हो जाएगी शराब
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में 674 मदिरा दुकानें तथा आवश्यकता अनुसार प्रीमियम मदिरा दुकानें संचालित करने का निर्णय भी लिया गया है। वहीं, देशी मदिरा की आपूर्ति पूर्ववत रेट ऑफर प्रभावी रहेगा। विदेशी मदिरा थोक क्रय, वितरण छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा होगा। मदिरा पर लागू अधोसंरचना विकास शुल्क पहले की तरह ही लागू रहेगा। इस तरह से राज्य में शराब सस्ती हो जाएगी।
बजट में हो सकती हैं कई घोषणाएं
सोमवार को राज्य का बजट पेश किया जाएगा और उससे पहले हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम साय के कार्यकाल के दूसरे बजट को लेकर भीचर्चा हुई। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार के बजट को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री ने पहले ही संकेत दिए हैं कि इस बजट में आम जनता के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।