Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. बड़ी खबर: इस राज्य में सस्ती हो जाएगी शराब, जानिए बजट से पहले कैबिनेट के बड़े फैसले

बड़ी खबर: इस राज्य में सस्ती हो जाएगी शराब, जानिए बजट से पहले कैबिनेट के बड़े फैसले

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया, जिसके तहत विदेशी शराब में लगने वाले टैक्स को खत्म कर दिया गया है। इससे अब राज्य में शराब सस्ती हो सकती है। जानिए कैबिनेट के फैसले...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 02, 2025 20:59 IST, Updated : Mar 02, 2025 20:59 IST
इस राज्य में सस्ती हो जाएगी शराब
Image Source : FILE PHOTO इस राज्य में सस्ती हो जाएगी शराब

छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट से पहले सीएम साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। इसमें आबकारी नीति के बारे में बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले में कहा गया है कि विदेशी मदिरा फुटकर दुकानों पर 9.5 प्रतिशत की दर से लगने वाला अतिरिक्त आबकारी शुल्क समाप्त कर दिया जाएगा। बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को विधानसभा में राज्य सरकार का बजट पेश करेंगे। कैबिनेट की इस बैठक में छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2025-26 का भी अनुमोदन किया गया और कहा गया कि 2025-26 की आबकारी नीति 2024-25 की भांति होगी।

सस्ती हो जाएगी शराब

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में 674 मदिरा दुकानें तथा आवश्यकता अनुसार प्रीमियम मदिरा दुकानें संचालित करने का निर्णय भी लिया गया है। वहीं, देशी मदिरा की आपूर्ति पूर्ववत रेट ऑफर प्रभावी रहेगा। विदेशी मदिरा थोक क्रय, वितरण छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा होगा। मदिरा पर लागू अधोसंरचना विकास शुल्क पहले की तरह ही लागू रहेगा। इस तरह से राज्य में शराब सस्ती हो जाएगी।

बजट में हो सकती हैं कई घोषणाएं

सोमवार को राज्य का बजट पेश किया जाएगा और उससे पहले हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम साय के कार्यकाल के दूसरे बजट को लेकर भीचर्चा हुई। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार के बजट को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री ने पहले ही संकेत दिए हैं कि इस बजट में आम जनता के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement