Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. Jagdalpur, Chhattisgarh Election Result 2023: भाजपा के किरण देव जीते, दूसरे नंबर पर रहे AAP के नरेंद्र भवानी

Jagdalpur, Chhattisgarh Election Result 2023: भाजपा के किरण देव जीते, दूसरे नंबर पर रहे AAP के नरेंद्र भवानी

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें भाजपा प्रत्याशी किरण देव ने जीत दर्ज की। कांग्रेस को पछाड़कर आम आदमी पार्टी के नरेंद्र भवानी दूसरे नंबर पर रहे।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 03, 2023 7:17 IST, Updated : Dec 03, 2023 20:16 IST
jagdalpur election result
Image Source : FILE PHOTO कौन जीतेगा जगदलपुर सीट

Jagdalpur, Chhattisgarh Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर निर्वाचन क्षेत्र सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है और कांग्रेस को पछाड़कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे। यहां के कमांक 86 से 2018 में कांग्रेस के रेखचंद जैन ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 76556 वोट मिले थे। 2018 में उपविजेता उम्मीदवार भाजपा के संतोष बाफना थे जिन्होंने 49116 वोट हासिल किए। 2018 के चुनाव में इस सीट पर जीत का अंतर 27440 वोटों का था। विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना आज 3 दिसंबर 2023 को सुबह 8 बजे से हुई और भाजपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की। 

जगदलपुर छत्तीसगढ़ राज्य का एक विधानसभा/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है और बस्तर (एसटी) लोकसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। जगदलपुर छत्तीसगढ़ के बस्तर, सुकुमा जिले और दक्षिण क्षेत्र में आता है। इसे शहरी सीट की श्रेणी में रखा गया है। इस सीट पर कुल 1,84,420 मतदाता हैं, जिनमें 89,448 पुरुष मतदाता और 94,949 महिला मतदाता शामिल हैं। 2018 के छत्तीसगढ़ चुनाव में, जगदलपुर में 78.33% मतदान हुआ। 2013 में 73.61% और 2008 में 71.82% मतदान हुआ था।

उम्मीदवारों के नाम और संबंधित पार्टी

उम्मीदवारों के नाम  पार्टी
जतीन जयसवाल कांग्रेस
अब्दुल कय्यूम निर्दलीय  
सुभाष कुमार बघेल निर्दलीय
विपीन कुमार तिवारी  निर्दलीय
नवनीत चंद  जेसीसी
डॉ. सुरेंद्र चालकी अन्य
सरिता सिंह अन्य
वीरेंद्र बैध अन्य
संपत कश्यप बीएसपी
नरेंद्र भवानी आम आदमी पार्टी
किरण देव बीजेपी की जीत

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement