छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बड़े बिल्डर और भाजपा नेता चतुर्भुज राठी के ठिकानों पर शनिवार को आईटी की रेड पड़ी है। आईटी की टीम ने पुलगांव रोड स्थित महेश कालोनी स्थित बीजेपी नेता और व्यापारी के ऑफिस में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक आईटी की टीम रायपुर से शनिवार दोपहर सीधे दुर्ग पुलगांव रोड पर स्थित अमर बिल्डर के कार्यालय पहुंची है। इनकम टैक्स के अधिकारियों के साथ इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। बता दें कि चतुर्भुज राठी दुर्ग जिले के बड़े व्यापारी हैं और हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में वह बीजेपी में आए थे।
अलग कंपनियों से बड़ी टैक्स चोरी का शक
बताया जा रहा है कि चतुर्भुज राठी के जिस कार्यालय में आईटी के अधकारियों ने दबिश दी है, वहां भाजपा नेता की अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, AIL-DRA और TAR CARPET Pvt Ltd के कार्यालय संचालित हो रहे हैं। जानकारी मिली है कि इन तीन अलग-अलग कंपनियों के जरिए राठी ने बड़ी मात्रा में इनकम टैक्स की चोरी की है। ये चोरी कितने की है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल इनकम टैक्स के अधिकारी पूरे कार्यालय को सील करके कार्रवाई कर रहे हैं। आगे की जानकारी रेड खत्म होने के बाद स्पष्ट हो पाएगी।
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में की थी एंट्री
गौरतलब है कि चतुर्भुज राठी दुर्ग जिले के बड़े व्यापारी हैं। राठी ने विधानसभा चुनाव 2023 से कुछ महीने पहले ही भाजपा में प्रवेश किया था और पार्टी के लिए सक्रिया भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही उन्होंने दुर्ग शहर से विधानसभा का टिकट पाने की जोरों से दावेदारी की थी। चतुर्भुज राठी ने अपने धन बल के जरिए पूरे शहर में अपनी दावेदारी के बैनर पोस्टर लगवाए थे। लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में इस दावेदारी को लेकर कुछ विरोध भी शुरू हो गया था। मगर बाद में भाजपा ने चतुर्भुज राठी को विधानसभा का टिकट ना देकर गजेंद्र यादव को दुर्ग शहर से चुनाव लड़ाया था।
(रिपोर्ट- सिकंदर खान)
ये भी पढ़ें-
- VIDEO: सहायक जिला आबकारी अधिकारी का वर्दी में डांस हुआ वायरल, अब हो गए निलंबित
- अभिषेक बनर्जी का बड़ा ऐलान- सत्ता में आए तो लक्ष्मी भंडार योजना की राशि बढ़ाकर देंगे 3 हजार रुपये