Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ के इस जिले में 3 साल के बच्चे में मिला HMPV वायरस, राज्य में आया पहला मामला, जारी किया गया अलर्ट

छत्तीसगढ़ के इस जिले में 3 साल के बच्चे में मिला HMPV वायरस, राज्य में आया पहला मामला, जारी किया गया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में 3 साल के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। डॉक्टरों ने बताया कि सैंपल को रायपुर एम्स में भेजा गया था।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 31, 2025 14:55 IST, Updated : Jan 31, 2025 14:55 IST
छत्तीसगढ़ में मिला HMPV वायरस
Image Source : META AI छत्तीसगढ़ में मिला HMPV वायरस

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले में तीन वर्षीय बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में एचएमपीवी का यह पहला मामला है। इसके बाद बिलासपुर जिले में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर इसकी जांच कर रही है।

ICU में भर्ती है बच्चा

उन्होंने बताया कि बिलासपुर संभाग के अंतर्गत कोरबा जिले में यह बच्चा 27 जनवरी से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। बच्चे का इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे में एचएमपीवी की पुष्टि होने के बाद बिलासपुर और कोरबा जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बच्चे को बेहतर इलाज के लिए एम्स, रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। 

सर्दी-खांसी और बुखार की थी शिकायत

बिलासपुर जिले के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने कहा कि पड़ोसी जिले कोरबा के रहने वाले एक व्यक्ति के तीन वर्षीय बेटे को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत थी। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे 27 जनवरी को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। 

रायपुर के एम्स में भेजा गया था सैंपल

उन्होंने कहा कि बालक के ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमित होने की आशंका से जांच के लिए उसका नमूना रायपुर के एम्स में भेजा गया था। एम्स से प्राप्त रिपोर्ट में बच्चे को एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित बच्चे को अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों से अलग कर आईसीयू में रखा गया है, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील कुमार की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है। 

बच्चे में नहीं हो रहा कोई सुधार

इसके साथ ही डॉक्टर तिवारी ने कहा कि बच्चे की हालत में कोई विशेष सुधार नहीं देखा गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स, रायपुर भेजने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एचएमपीवी से संक्रमित पहला मामला मिलने के बाद बिलासपुर जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कोरबा जिले के सीएमएचओ भी क्षेत्र में सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों का सर्वे करा रहे हैं। 

अन्य बच्चों में नहीं पाया गया संक्रमण

डॉक्टर तिवारी ने कहा कि पीड़ित बच्चे के परिवार के तीन अन्य बच्चों को भी निगरानी में रखा गया है लेकिन उनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं।  ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई है।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement