Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. गृह मंत्री अमित शाह आज फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर, कई चुनावी कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

गृह मंत्री अमित शाह आज फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर, कई चुनावी कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

इससे पहले 16 अक्टूबर को राज्य के दौरे पर आए अमित शाह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में पांच साल से ‘30 टका भूपेश कका’ की सरकार चल रही है। बघेल सरकार में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों और पिछड़े युवाओं के अधिकार का पैसा कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Oct 19, 2023 10:58 IST, Updated : Oct 19, 2023 10:58 IST
Amit Shah
Image Source : TWITTER गृह मंत्री अमित शाह

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भी चुनावी रंग चढ़ने लगा है। रैलियों और जनसभाओं ने रफ़्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जगदलपुर और कोंडागांव में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल होंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ में चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद यह दूसरी बार है जब शाह राज्य के दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने 16 अक्टूबर को राजनांदगांव जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया था। राज्य में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। 

जानकारी के अनुसार अमित शाह आज बृहस्पतिवार सुबह सवा 10 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होंगे तथा दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर मां दंतेश्वरी विमानतल, जगदलपुर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि शाह जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा तथा नामांकन रैली में शामिल होंगे। जनसभा के बाद वह दोपहर पौने दो बजे हेलीकॉप्टर से कोंडागांव पहुंचेंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि इसके बाद शाह दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर पुलिस मैदान कोंडागांव में आयोजित जनसभा तथा नामांकन रैली में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह शाम चार बजकर पांच मिनट पर जगदलपुर से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

आचार संहिता लागू होने के बाद बीजेपी की दूसरी बड़ी रैली 

बता दें कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की यह दूसरी बड़ी रैली है। शाह ने इससे पहले 16 अक्टूबर को राजनांदगांव में रैली को संबोधित किया था। वह पिछले लगभग तीन महीनों से लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकें की तथा रैलियों को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। 

बीजेपी ने 86 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की 

दूसरे चरण में राज्य की अन्य 70 सीटों के लिए मतदान होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के सभी 20 सीटों समेत 86 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पहले चरण की सभी 20 सीटों समेत 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में 90 में से 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। वहीं भाजपा को 15 सीटों पर जीत मिली थी राज्य में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) (जेसीसी-जे) को पांच और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो सीटें मिली थी। उपचुनावों में जीत के बाद कांग्रेस की सीटों की संख्या 71 हो गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement