Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. रायपुर में गुड गवर्नेंस कांफ्रेंस शुरू, छत्तीसगढ़ के मंत्री ने देश में पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की

रायपुर में गुड गवर्नेंस कांफ्रेंस शुरू, छत्तीसगढ़ के मंत्री ने देश में पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की

एक अधिकारी ने बताया कि सम्मेलन में नागरिक सशक्तिकरण, सिविल सेवाओं तक पहुंच की सुविधा के लिए विभिन्न ई-प्लेटफॉर्मों के उपयोग, महिला नेतृत्व, छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोत्तम प्रथाओं, समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण पर चर्चा होगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 21, 2024 23:12 IST, Updated : Nov 21, 2024 23:15 IST
वित्त मंत्री ओपी चौधरी
Image Source : X@OPCHOUDHARY_IND वित्त मंत्री ओपी चौधरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को दो दिवसीय गुड गवर्नेंस कांफ्रेंस शुरू शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सुशासन विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है और नागरिकों के जीवन में सुधार के लिए आवश्यक है। मंत्री ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल और डिजिटल इंक्लूजन जैसे नवाचारों ने देश में बड़ा बदलाव लाया है।  

ओपी चौधरी ने कही ये बात

ओपी चौधरी ने  कहा कि नौकरशाह 2047 तक भारत को 55 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मंत्री ने कहा केवल वे ही लोग प्रासंगिक होंगे जो समय के साथ खुद को बदलते हैं। सम्मेलन में भाग ले रहे विभिन्न राज्यों के अधिकारियों को सुशासन के लिए खुद में बदलाव लाना होगा ताकि उनकी प्रतिभा और व्यक्तित्व प्रभावित न हो। 

अधिकारी ने दी ये जानकारी

एक अधिकारी ने बताया कि सम्मेलन में नागरिक सशक्तिकरण, सिविल सेवाओं तक पहुंच की सुविधा के लिए विभिन्न ई-प्लेटफॉर्मों के उपयोग, महिला नेतृत्व, छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोत्तम प्रथाओं, समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि कार्मिक, पेंशन, प्रशासनिक सुधार और सार्वजनिक शिकायतों से निपटने वाले विभागों के अधिकारी भाग ले रहे हैं।

जल जीवन मिशन, उत्तर प्रदेश के निदेशक अनुराग श्रीवास्तव ने वहां की सफल सौर ऊर्जा आधारित जल आपूर्ति योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। वहीं ओडिशा के कोरापुट जिले के कलेक्टर वी कीर्ति वासन ने ग्रामीण औद्योगिक के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के लिए किए जा रहे नवाचार के बारे में जानकारी दी।  

इनपुट- पीटीआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement