छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक अनोखी सगाई देखने को मिली है। यहां सगाई में युवक और युवती ने एक-दूसरे को अंगूठी के साथ-साथ हेलमेट भी पहनाया। दरअसल, युवक के पिता की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अगर उन्होंने हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच जाती। इस घटना ने युवक और उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद से युवक ने हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया और इसी क्रम में युवक ने अपनी सगाई में भी युवती को हेलमेट पहनाया। ये अनूठी सगाई चर्चा का विषय बनी हुई है।
अब तक 1000 से अधिक हेलमेट किए वितरित
दरअसल, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के जरवाही में रहने वाले युवक बीरेंद्र साहू ने 2022 में पिता को एक सड़क हादसे में खो दिया था। इसके बाद पूरा परिवार लोगों को हेलमेट बांटने और पहनने के लिए जागरूक करने का काम कर रहा है। बीरेंद्र साहू अब तक 1000 से अधिक हेलमेट वितरित किया है। डोंगरगढ़ ब्लॉक के गांव जरवाही में रहने वाले बीरेंद्र साहू की सगाई डोंगरगांव ब्लॉक के करियाटोला की ज्योति साहू के साथ हुआ। सगाई की रस्म के दौरान दोनों ने एक दूसरे को पहले अंगूठी पहनाई फिर हेलमेट पहनाकर सुरक्षा को लेकर जागरूकता का संदेश दिया। सगाई समारोह में यह दृश्य देखकर कुछ देर के लिए मेहमान भी चौंक गए।
पिता की सड़क हादसे में हो गई थी मौत
साल 2022 में बीरेंद्र के पिता पंचराम साहू काम के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनके सिर में गंभीर चोट लग गई और जनवरी 2022 में उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद बीरेंद्र ने परिवार के साथ लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने का संदेश देना प्रारंभ किया। बीरेंद्र खुद भनपुरी में सचिव के पद पर हैं। पूरा परिवार हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। (इनपुट- सिकंदर अली)
यह भी पढ़ें-
बाइक से आए और दूल्हे पर चला दी गोली, भागकर बचाई जान; CCTV फुटेज आया सामने