छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने अब तक 3 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। वहीं मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलो में आज सुबह से रुक-रूककर गोली-बारी हो रही है। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कुछ दिन पहले IED ब्लास्ट में मारे गए थे 8 जवान
मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने बताया कि गुरुवार को बीजापुर की सीमा पर जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सलरोधी अभियान पर थी। टीम में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन की टीम शामिल थी। बता दें कि बीते मंगलवार को बीजापुर में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर सुरक्षा बल के आठ जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद नक्सलियों को लेकर कार्रवाई और भी तेज कर दी गई थी।
2026 तक नक्सली हो जाएंगे साफ
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम नक्सलियों को खत्म कर के ही रहेंगे। नक्सली हमले में जान गंवाने वाले लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। साल 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा। इससे पहले बीते सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
नई आफत! रहस्यमयी बीमारी से टकले हो रहे लोग, दशहत में 11 गांव; मचा हड़कंप
स्कूल के कमरे में जलता मिला प्रबंधक का शव, मचा हड़कंप; केस दर्ज