Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर, LMG ऑटोमैटिक हथियार और BGL लॉन्चर बरामद

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर, LMG ऑटोमैटिक हथियार और BGL लॉन्चर बरामद

बीजापुर में गंगालूर थानाक्षेत्र के कोरचोली के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकांटर में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: April 02, 2024 14:27 IST
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ - India TV Hindi
Image Source : FILE-PTI छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। गंगालूर थानाक्षेत्र के कोरचोली के जंगलों में हुए एनकाउंटर में आठ नक्सली मारे गए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के पास से इंसास LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। इलाके को चारों तरफ से घेर कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

अत्याधुनिक हथियार बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सलियों के शव और एक एलएमजी स्वचालित हथियार, बीजीएल लॉन्चर और हथियार बरामद किए गए। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। गोलीबारी में किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है।

दोनों तरफ से हुई गोलीबारी

 

अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सोमवार को सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। दल में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि दल जब लेंड्रा गांव के जंगल में था तब आज सुबह लगभग छह बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। 

कई नक्सली भागने में कामयाब

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां चार नक्सलियों का शव, एक स्वचालित लाइट मशीन गन (एलएमजी), ‘बैरल ग्रेनेड लॉन्चर’ और अन्य हथियार बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के साथ, इस वर्ष अब तक बीजापुर जिले सहित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 37 नक्सली मारे जा चुके हैं। सुकमा जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।  

रिपोर्ट- संजीव पचौरी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement