Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में शहरी और पंचायत निकायों के चुनाव का ऐलान, जानें कब-कब होगा मतदान और कब आएगा रिजल्ट

छत्तीसगढ़ में शहरी और पंचायत निकायों के चुनाव का ऐलान, जानें कब-कब होगा मतदान और कब आएगा रिजल्ट

छत्तीसगढ़ में नगर निगम सहित शहरी और पंचायत निकायों के चुनावों की घोषणा हो चुकी है। इस संबंध में सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी दी।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 21, 2025 8:39 IST, Updated : Jan 21, 2025 8:39 IST
शहरी और पंचायत निकायों के चुनाव का ऐलान।
Image Source : PTI शहरी और पंचायत निकायों के चुनाव का ऐलान।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगर निगमों सहित शहरी और पंचायत निकायों के चुनाव का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि ये सभी चुनाव फरवरी में होंगे। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद एक बार फिर इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। 

आदर्श आचार संहिता लागू

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नागरिक निकायों के चुनाव 11 फरवरी को एक ही चरण में होंगे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। वहीं चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन नगरीय एवं पंचायत निकायों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 

नगर निकाय चुनाव में 44,74,269 मतदाता

नगरीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन 22 जनवरी से 28 जनवरी के बीच दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 173 नगर निकायों के 3,201 वार्डों में 11 फरवरी को चुनाव होंगे और मतों की गिनती 15 फरवरी को होगी। सुकमा और दुर्ग नगरीय निकायों के पांच वार्डों के लिए भी उपचुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव में 44,74,269 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं, जिनमें 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिलाएं और 512 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। 

पार्टी लाइन के आधार पर होंगे नगर निकाय चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि सामान्य नगरीय निकायों के लिए 5,970 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें से 1,531 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 132 को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पांच वार्डों के उपचुनाव के लिए 22 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निकायों के चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जाएंगे, जबकि पंचायत चुनावों में मतपत्रों के माध्यम से वोट डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव पार्टी लाइन के आधार पर होंगे, जबकि पंचायत निकायों का चुनाव गैर-पार्टी आधार पर होगा। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

Mahakumbh: क्यों होता है साधु-संन्यासियों के लिए महाकुंभ जरूरी? जानिए यहां

पंजाब के बठिंडा में पुलिस और किसानों के बीच झड़प, DSP के हाथ की हड्डी टूटी, बॉडीगार्ड घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement