Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, यहां देखें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, यहां देखें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इस लिस्ट में कुल 12 लोगों के नाम शामिल हैं। किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला है, इसे लेकर लिस्ट जारी कर दी गई है।

Written By: Amar Deep
Updated on: December 29, 2023 19:45 IST
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा।- India TV Hindi
Image Source : PTI छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा संपन्न होने के बाद विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार का गठन किया जा चुका है। हाल ही में 9 विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ भी ली थी। वहीं अब मंत्रियों के विभागों बंटवारा भी किया जा चुका है। किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला है, इसकी लिस्ट अब सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में कुल 12 लोगों के नाम हैं, जिनमें से एक सीएम, दो डिप्टी सीएम और अन्य मंत्रियों के नाम शामिल हैं। 

छत्तीसगढ़ सरकार के नए मंत्रियों और उनके विभागों की लिस्ट।

Image Source : INDIA TV
छत्तीसगढ़ सरकार के नए मंत्रियों और उनके विभागों की लिस्ट।

सीएम और दोनों डिप्टी सीएम को मिली ये जिम्मेदारी

सीएम विष्णु देव साय ने सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन और अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं हैं, वह अपने पास ही रखा है। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री अरुण साव को लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

बृजमोहन अग्रवाल को मिला पर्यटन एवं संस्कृति विभाग

इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग दिया गया है। राम विचार नेताम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दयाल दास बघेल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का विभाग सौंपा गया है। इसके साथ ही केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग सौंपा गया है। 

पहली बार विधायक बने ओपी चौधरी को मिला वित्त विभाग

लखनलाल देवांगन को वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं श्याम बिहारी जायसवाल को लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा के साथ ही बीस सूत्रीय कार्यान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है। ओपी चौधरी को वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग दिया गया है। यह भी बता दें कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि पहली बार विधायक बने ओपी चौधरी को वित्त विभाग सौंपा गया है। लक्ष्मी राजवाडे को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। आखिर में टंक राम वर्मा का नाम है, जिन्हें खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का मंत्री बनाया गया है।

(रायपुर से सिकंदर अली की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़: पूर्व मंत्री के सरकारी बंगले में लगी आग, बाल-बाल बचे; कई दस्तावेज जलकर खाक

छत्तीसगढ़ में भी पैर फैला रहा कोरोना, दुर्ग जिले में एक दिन में दोगुने हुए कोविड केस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement