Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. बीजापुर में नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, CRPF का जवान हुआ घायल

बीजापुर में नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, CRPF का जवान हुआ घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए एक आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान यह विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में जवान आ गया।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 11, 2025 11:30 IST, Updated : Jan 11, 2025 11:30 IST
IED ब्लास्ट में जवान घायल।
Image Source : FILE IED ब्लास्ट में जवान घायल।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट का मामला सामने आया है। यहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महादेव घाट इलाके में नक्सलियों ने पहले से आईईडी लगाई हुई थी। गश्त के दौरान एक जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। वहीं विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।

गश्त पर थी टीम

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट महादेव घाट इलाके में हुआ, जहां सुबह के समय सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम अभियान पर थी। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान सीआरपीए के एक जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पहले भी हुआ विस्फोट

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पड़ोसी जिले नारायणपुर में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। वहीं छह जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी में विस्फोट करके उड़ा दिया था। बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर हुई इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवानों सहित आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए तथा उनके वाहन का चालक भी मारा गया। 

पांच नक्सलियों की मौत

इससे पहले नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पिछले शनिवार शाम को मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद रविवार को 4 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे। वहीं जारी अभियान के दौरान सोमवार को एक अन्य नक्सली का शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया था कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

नई आफत! रहस्यमयी बीमारी से टकले हो रहे लोग, दशहत में 11 गांव; मचा हड़कंप

स्कूल के कमरे में जलता मिला प्रबंधक का शव, मचा हड़कंप; केस दर्ज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement