Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. CRPF के डीजी पहुंचे छत्तीसगढ़, बीजापुर में हुए नक्सली हमले की करेंगे समीक्षा; शिविरों का भी दौरा करेंगे

CRPF के डीजी पहुंचे छत्तीसगढ़, बीजापुर में हुए नक्सली हमले की करेंगे समीक्षा; शिविरों का भी दौरा करेंगे

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में आठ जवान शहीद हो गए। इसके अलावा चालक दल के एक कर्मी की भी मौत हो गई। वहीं सीआरपीएफ के महानिदेशक आज छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 07, 2025 12:15 IST, Updated : Jan 07, 2025 12:15 IST
CRPF के डीजी पहुंचे छत्तीसगढ़।
Image Source : FILE CRPF के डीजी पहुंचे छत्तीसगढ़।

रायपुर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक वितुल कुमार अपने बल के अभियानों की समीक्षा करने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे। इसके अलावा यहां वह बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट का विश्लेषण करेंगे। बता दें कि सोमवार को नक्सलियों के द्वारा किए गए विस्फोट में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना में उनके वाहन के असैन्य चालक की भी मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद पूरा देश शोक में है। बता दें कि कुछ समय पहले हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा। 

सीआरपीएफ शिविरों का भी करेंगे दौरा

अधिकारियों ने बताया कि अर्द्धसैनिक बल के कार्यवाहक प्रमुख के घटनास्थल का दौरा करने, शहीद जवानों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने तथा अपने बल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वितुल कुमार मंगलवार को बस्तर क्षेत्र में कुछ सीआरपीएफ शिविरों का भी दौरा करेंगे। छत्तीसगढ़ में दो साल में सुरक्षा बलों पर अपने सबसे घातक हमले में नक्सलियों ने सोमवार को अपराह्न करीब सवा दो बजे कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास 60-70 किलोग्राम के शक्तिशाली आईईडी का इस्तेमाल कर एक वाहन को उड़ा दिया था। 

नक्सली हमले में 8 जवान हुए शहीद

बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर हुई इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवानों सहित आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए तथा उनके वाहन का चालक भी मारा गया। जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स दोनों राज्य पुलिस की इकाइयां हैं। सीआरपीएफ ने सोमवार को घातक विस्फोट से करीब सात घंटे पहले उसी जिले में करीब 20-22 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया था। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में कहा था कि मार्च 2026 तक देश से वामपंथी उग्रवाद समाप्त हो जाएगा। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

शादी के बाद पत्नी को छोड़कर हुआ फरार, 700 किमी दूर जाकर बीवी ने खोजा; वहां से भी छोड़कर भागा पति

मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म, खाली पड़े हॉस्टल में सहकर्मी ने ही की घिनौनी हरकत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement