Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लगाई गुहार, कहा- 12% GST के अतिरिक्त बोझ से छात्रों को करें मुक्त

CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लगाई गुहार, कहा- 12% GST के अतिरिक्त बोझ से छात्रों को करें मुक्त

सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों के विषय में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखी है। सीएम ने चिट्ठी में 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त बोझ से छात्रों को मुक्त करने की गुहार लगाई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 08, 2023 21:15 IST, Updated : Aug 08, 2023 21:15 IST
भूपेश बघेल
Image Source : FILE PHOTO भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर 12 प्रतिशत माल एवं सेवा कर (GST) के अतिरिक्त भार से छात्रों को मुक्त करने का अनुरोध किया है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को पत्र लिखा है और जीएसटी प्राधिकरण द्वारा पेइंग गेस्ट के रूप में कमरे और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के किराए पर 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार से मुक्त करने का अनुरोध किया है। 

पत्र में क्या लिखा सीएम बघेल ने?

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण द्वारा हाल ही में 12 प्रतिशत जीएसटी भुगतान के आदेश से गरीबों और निम्न मध्यम वर्ग के पालकों को कठिनाई होगी, क्योंकि पहले से ही गरीब और निम्न वर्ग महंगाई की मार से पीड़ित है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि प्राधिकरण के इस निर्णय से यह भी संभव है कि कई गरीब प्रतिभावान छात्रों को अपने मूल निवास स्थान वापस लौटने के लिए विवश होना पड़े। 

केंद्र सरकार के स्तर से हस्तक्षेप करने का अनुरोध 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से इस विषय पर केंद्र सरकार के स्तर से हस्तक्षेप कर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार से पहले की तरह मुक्त करने और संबंधित अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement