Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. सीएम बघेल का ऐलान- छत्तीसगढ़ में सरकार बनवाईये, सभी महिलाओं को हर साल देंगे 15 हजार रुपये

सीएम बघेल का ऐलान- छत्तीसगढ़ में सरकार बनवाईये, सभी महिलाओं को हर साल देंगे 15 हजार रुपये

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं का वोट पाने के लिए सीएम बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दीपावली के अवसर पर कहा है कि राज्य में सरकार बनने के बाद हम छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना लांच करेंगे। इसके तहत सभी माताओं बहनों को हर साल 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Edited By: Amar Deep
Published on: November 12, 2023 14:24 IST
सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना का किया ऐलान।- India TV Hindi
Image Source : PTI सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना का किया ऐलान।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर एक से बढ़कर एक चुनावी वादे किए जा रहे हैं। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने सभी माताओं-बहनों के लिए एक खास योजना का ऐलान किया है। सीएम बघेल ने आज छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना को शुरू करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि यह एक बार फिर हमारी सरकार बनती है तो हम राज्य की महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना लेकर आएंगे। आगे उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य की सभी माताओं-बहनों को प्रति वर्ष 15000 रुपये दिए जाएंगे।

बघेल ने दीपावली की दी शुभकामनाएं

बता दें कि दीपावली के मौके पर सीएम भूपेश बघेल राज्य की जनता को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "आज देवारी का त्योहार है और देवारी त्योहार की सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई। इस शुभ अवसर पर माता लक्ष्मी की असीम कृपा सभी पर बनी रहे।' आगे उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से हमने पांच सालों तक छत्तीसगढ़ माता की सेवा की और इसमें जन-जन का आशीर्वद भी मिला। अब हम "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" के अपने मिशन पर चल पड़े हैं। हर तरफ सुख-समृद्धि आए और इसमें छत्तीसगढ़ के सभी नर-नारी, महिला-पुरुष और बच्चे सभी का योगदान रहा।'

छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना का किया ऐलान

वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'आज देवारी के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं। इसलिए आज देवारी के शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए और सरकार बनने के बाद हम "छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना" लांच करेंगे। इसके तहत हम सभी माताओं-बहनों को  15000 रुपए प्रति वर्ष देंगे।' उन्होंने कहा कि 'सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगा कि आपको कहीं लाइन में लगने  की जरूरत नहीं है, न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है। कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद आपके घर सर्वे कराएगी। सब ऑनलाइन रहेगा और पैसा सीधे खाते में आएगा। कोई लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।'

यह भी पढ़ें-  

छत्तीसगढ़ चुनाव में 10 प्रतिशत प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड, जानिए किस पार्टी के कितने ऐसे उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: बस्तर में मतदान कर्मियों को लाने, ले जाने के लिए 8 हेलिकॉप्टरों ने भरीं 404 उड़ानें

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement