Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़: पत्नी के साथ रेप हुआ तो रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा पति, पुलिस ने रिश्वत में मांगा मुर्गा और कैश

छत्तीसगढ़: पत्नी के साथ रेप हुआ तो रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा पति, पुलिस ने रिश्वत में मांगा मुर्गा और कैश

छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां अपनी पत्नी से हुए रेप की रिपोर्ट करवाने पहुंचे गरीब शख्स से चौकी प्रभारी ने मुर्गा और कैश की मांग की है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 07, 2024 22:49 IST, Updated : Dec 07, 2024 22:49 IST
Chhattisgarh- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE PIC गरीब शख्स से चौकी प्रभारी ने मुर्गा और कैश की मांग की

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की पत्नी का रेप हो गया और जब वह रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पहुंचा तो चौकी प्रभारी ने उससे रिश्वत में मुर्गा और नकद रुपयों की मांग की।

क्या है पूरा मामला?

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक शख्स ने एसपी से शिकायत की है कि चौकी प्रभारी ने उससे पत्नी के रेप की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एक मु्र्गे और नकद रुपयों की मांग की है। हालांकि एसपी का कहना है कि शख्स ने किसी के बहकावे में आकर ये शिकायत की है। फिर भी उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

पीड़ित शख्स ने एसपी को भेजी गई शिकायत में लिखा कि 2 दिसंबर को उसकी पत्नी के साथ रेप हुआ था। जब वह इसकी शिकायत करने के लिए पत्नी के साथ पंडरापाठ चौकी पहुंचा तो चौकी प्रभारी ने उससे 5 हजार रुपए नकद और एक मुर्गे की मांग की। पीड़ित ने कहा कि उसने 500 रुपए चौकी प्रभारी को दे भी दिए। दूसरे दिन पीड़ित ने फिर 500 रुपए चौकी प्रभारी को दिए और एक 600 रुपए का मुर्गा भी खरीदकर दिया।

पीड़ित का कहना है कि वह गरीब है और चौकी प्रभारी के कहने पर उसने अपनी जमीन को बंधक रखकर 10 हजार रुपए लिए थे। जिसमें से 9 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। ऐसे में चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

एसपी शशि मोहन सिंह ने क्या कहा?

हालांकि एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि प्रार्थी ने किसी के बहकावे में आकर यह शिकायत की है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंडरापाठ क्षेत्र की 29 साल की विवाहिता महिला तीन दिसंबर को चौकी पंडरापाठ में परिजनों के साथ पहुंची थी और मामला दर्ज कराया था कि उसके साथ दो दिसंबर की रात लगभग 11 बजे ईश्वर उर्फ पंडित घांसी ने रेप किया। इस दौरान भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया। चार तारीख को पुलिस ने आरोपी ईश्वर उर्फ पंडित घांसी (27) को गिरफ्तार भी कर लिया और उसे जेल भेज दिया। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement