Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़: नक्सलवाद को बड़ा झटका, बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सली ढेर, एक जवान की गई जान

छत्तीसगढ़: नक्सलवाद को बड़ा झटका, बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सली ढेर, एक जवान की गई जान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं, अभियान में एक डीआरजी जवान की भी जान चली गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 20, 2025 11:52 IST, Updated : Mar 21, 2025 16:29 IST
बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़।
Image Source : PTI बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़। (फाइल फोटो)

भारत के विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं, एक अन्य अभियान में कांकेर जिले में 4 नक्सली मारे गए हैं। हालांकि, दुख की खबर ये भी है कि इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड के एक जवान ने भी जान गंवा दी है।

कहां हुई मुठभेड़?

इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस के मुताबिक, बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।

बीजापुर में मिली बड़ी सफलता

पुलिस के मुताबिक, बीजापुर में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर थी। सुबह सात बजे से  नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच इलाके में काफी देर तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। इसके बाद 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। 

भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि नक्सलियों से मुठभेड़ में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान ने अपनी जान गंवाई है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों का शव बरामद किया है। अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में मुठभेड़ और तलाश अभियान जारी है।

नारायणपुर में नक्सलियों ने किया विस्फोट

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भी नक्सल वारदात की खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया है जिसमें एक अधिकारी समेत दो सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बचे हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। ये विस्फोट तड़के तीन बजे किया गया है। अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के शीर्ष कैडर की उपस्थिति की सूचना मिली थी जिसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एसटीएफ के संयुक्त टीम को अभियान पर भेजा गया था। नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट के कारण एक जवान और एक अधिकारी की आंखों में धूल और मिट्टी चली गई। इन दोनों को बेहतर इलाज के लिए अभियान क्षेत्र से बाहर निकाला गया है।

इस साल 100 से ज्यादा नक्सली ढेर

नक्सलवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते वर्ष 2025 में अब तक 90 नक्सली मारे जा चुके हैं, 104 को गिरफ्तार किया गया है और 164 ने आत्मसमर्पण किया है। वर्ष 2024 में 290 नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया गया था, 1090 को गिरफ्तार किया गया और 881 ने आत्मसमर्पण किया था। अभी तक कुल 15 शीर्ष नक्सली नेताओं को न्यूट्रलाइज किया जा चुका है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो नक्सली गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने जंगल के बीच घेराबंदी कर पकड़ा

छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए नयी पुनर्वास नीति को मंजूरी दी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement