Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. 24 साल का हुआ छत्तीसगढ़, पीएम मोदी से लेकर राज्यपाल डेका तक, जानें स्थापना दिवस पर किसने क्या कहा

24 साल का हुआ छत्तीसगढ़, पीएम मोदी से लेकर राज्यपाल डेका तक, जानें स्थापना दिवस पर किसने क्या कहा

छत्तीसगढ़ को अस्तित्व में आए 24 साल पूरे हो चुके हैं। यह राज्य अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश से अलग होकर एक नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया था।

Edited By: Shakti Singh
Updated on: November 01, 2024 13:41 IST
PM modi Vishnu Deo Sai- India TV Hindi
Image Source : PTI विष्णुदेव साय और पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी से लेकर राज्यपाल डेका और सीएम साय तक सभी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। छत्तीसगढ़ को अस्तित्व में आए 24 साल पूरे हो चुके हैं। यह राज्य अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राज्य के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी। 

छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश से अलग होकर एक नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर ‘हिंदी’ में लिखा, ''समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।'' पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों को भी शुभकामनाएं दीं, जो अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल और कर्नाटक के स्थापना दिवस के मौके पर इन राज्यों के लोगों को बधाई दी और उनके स्वस्थ व सफल जीवन की कामना की।

छत्तीसगढ़ ने एक विशिष्ट पहचान बनाई

राज्यपाल कार्यालय ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ''राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे प्रदेश की संस्कृति, समृद्धि और विकास के संकल्प को एक नई दिशा देने का अवसर है।'' कार्यालय ने लिखा है, ''स्थापना के पश्चात बीते वर्षों में छत्तीसगढ़ ने एक विशिष्ट पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नये आयाम गढ़े हैं। मेरी कामना है कि हमारा छत्तीसगढ़ इसी तरह प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे और हर नागरिक का जीवन खुशहाल और समृद्ध हो।'' 

सीएम साय का पोस्ट

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए हुए अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा है, ''आप सभी प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा और आशीर्वाद से हम सुशासन के रास्ते पर चलकर प्रदेश को संवारने का काम कर रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उसे साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है।'' साय ने लिखा है, ''हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति और खुशहाली के पथ पर अग्रसर रहे, धान का यह कटोरा सदैव भरा रहे, यही कामना है। आइये, राज्योत्सव के इस अनुपम अवसर पर अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं। जय जोहार, जय छत्तीसगढ़।'' तीन दिवसीय राज्योत्सव समारोह इस वर्ष चार से छह नवंबर तक नवा रायपुर अटल नगर में मनाया जाएगा। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement