छत्तीसगढ़ नक्सलियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जानकारी दी है कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने बीते गुरुवार को एक अभियान में बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया था।
इलाके में लगातार फायरिंग जारी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की टीम नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज मंगलवार 25/03/2025 को सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 03 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है।
नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प पूरा होगा- CM साय
दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा- "हमारी सरकार और सुरक्षाबल लगातार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं और इसमें सफल हो रहे हैं। मुझे पता चला है कि एक मुठभेड़ चल रही है। मैं हमारे सुरक्षाबलों की बहादुरी को सलाम करता हूं। हमें यकीन है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प पूरा होगा।"
छ्त्तीसगढ़ के किन जिलों में है नक्सलवाद?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश को 31 मार्च 2026 तक नक्सल हिंसा से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्रवाई लगातार जारी है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के 15 जिले नक्सलवाद से प्रभावित हैं। ये जिले बीजापुर, बस्तर, दंतेवाडा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद और नारायणपुर, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, सुकमा कबीरधाम और मुंगेली हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया था कि साल 2013 में देश के 10 राज्यों के 126 जिले नक्सलवाद की चपेट में थे। वहीं, 2024 में 9 राज्यों के 38 जिले नक्सलवाद से प्रभावित हैं।
ये भी पढ़ें- बीजापुर में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, छत्तीसगढ़ में अब कितना बचा है नक्सलवाद? यहां जानें
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, चपेट में आया पिकअप वाहन, दो सुरक्षाकर्मी घायल