Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. टॉयलेट में हुए ब्लास्ट में घायल हो गई थी स्टूडेंट, 4 छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया गया

टॉयलेट में हुए ब्लास्ट में घायल हो गई थी स्टूडेंट, 4 छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया गया

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक प्राइवेट स्कूल के टॉयलेट में ब्लास्ट के मामले में 8वीं कक्षा के 4 छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों ने ऑनलाइन सोडियम मेटल खरीदकर महिला टीचर पर हमला करने का प्लान बनाया था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 25, 2025 05:17 pm IST, Updated : Feb 25, 2025 05:35 pm IST
Bilaspur, Bilaspur Blast, Bilaspur Sodium Metal Blast- India TV Hindi
Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL बिलासपुर के एक निजी स्कूल के टॉयलेट में ब्लास्ट हुआ था।

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में पिछले हफ्ते एक प्राइवेट स्कूल के टॉयलेट में हुए ब्लास्ट के मामले में 8वीं कक्षा के 4 छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लास्ट की वजह से चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा घायल हो गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी स्टूडेंट्स ने कथित तौर पर ऑनलाइन सोडियम मेटल की खरीद की थी। ये सभी स्कूल की एक महिला टीचर से नाराज थे तथा उन्होंने टीचर पर ही हमला करने का प्लान बनाया था।

‘3 लड़कियों सहित 5 छात्रों की संलिप्तता सामने आई’

बता दें कि इस महीने की 21 तारीख को बिलासपुर के एक प्राइवेट स्कूल के टॉयलेट के भीतर हुए ब्लास्ट में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक बालिका झुलस गई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। बिलासपुर जिले के एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पूछताछ और स्कूल के CCTV फुटेज की जांच के दौरान 8वीं कक्षा की 3 लड़कियों सहित 5 छात्रों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद 23 फरवरी को उनमें से 4 को हिरासत में लिया गया। सिंह ने बताया कि एक अन्य छात्रा अपने रिश्तेदार के घर गई थी और उसे अभी हिरासत में लिया जाना है।

‘सोडियम को वॉशरूम में टंकी के आउटलेट में रखा’

एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि पांचों छात्र अपनी टीचर से नाराज थे और उन्होंने कथित तौर पर ऑनलाइन वीडियो देखने के बाद उन्हें निशाना बनाने के लिए ब्लास्ट करने की योजना बनाई थी। वीडियो में सोडियम मेटल के पानी के संपर्क में आने से विस्फोट होने के बारे में बताया गया था। अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक ने अपने रिश्तेदार की ID का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए सोडियम मेटल की खरीद की थी। वे सोडियम मेटल को स्कूल में लाए और इसे वॉशरूम में टंकी के आउटलेट में रख दिया।

‘टीचर वॉशरूम में पहुंचे और उसका दरवाजा तोड़ा’

एसपी ने बताया कि दुर्भाग्य से इसी दौरान बालिका शौचालय में गई और फ्लश का इस्तेमाल करने पर ब्लास्ट हो गया और वह घायल हो गई। सिंह ने बताया कि ब्लास्ट की आवाज सुनकर एग्जाम में व्यस्त टीचर वॉशरूम में पहुंचे और उसका दरवाजा तोड़ा। वहां उन्होंने बालिका को घायल अवस्था में फर्श पर पड़ा पाया। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए 4 छात्रों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया। सिंह ने बताया कि अपराध में शामिल एक अन्य लड़की को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केस की जांच चल रही है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement