Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, दंतेवाड़ा में BJP की परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी; कई दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, दंतेवाड़ा में BJP की परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी; कई दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

पहली परिवर्तन यात्रा 16 दिन में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जबकि दूसरी यात्रा 13 दिन में बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दोनों यात्राओं के दौरान 84 सार्वजनिक सभायें, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो होंगे

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 12, 2023 10:57 IST, Updated : Sep 12, 2023 11:20 IST
amit shah
Image Source : PTI अमित शाह

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मिशन छत्तीसगढ़ पर है। दंतेवाड़ा में अमित शाह बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ में बीजेपी मंगलवार से 'परिवर्तन यात्रा' की शुरुआत कर रही है। भाजपा नेताओं ने मंगलवार को बताया कि यात्रा 87 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और इस दौरान पार्टी राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के कथित भ्रष्टाचार को तथा केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं को जानता के सामने रखेगी। अमित शाह मंगलवार दोपहर बाद दंतेवाड़ा (दक्षिण छत्तीसगढ़) में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। बाद में शाह वहां एक सभा करेंगे। बता दें कि 10 दिन में अमित शाह का यह दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे पहले वे 2 सितंबर को रायपुर पहुंचे थे।

यात्रा के लिए 'हाईटेक भगवा बस' का इस्तेमाल

दूसरी 'परिवर्तन यात्रा' को 15 सितंबर को जशपुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। भाजपा की राज्य इकाई के प्रभारी ओम माथुर और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में यात्रा के लिए लाए गए वाहनों की पूजा की। यह वही बस है जिसका उपयोग भाजपा ने 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में अपनी 'विकास यात्रा' के लिए किया था। तब पार्टी सत्ता में थी। भाजपा नेताओं ने बताया कि बस में सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन, यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करने के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट और अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं। भगवा रंग में रंगी बस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे और लता उसेंडी की तस्वीरें हैं।

1728 किमी लंबी होगी और 16 दिनों तक चलेगी यात्रा
माथुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जन जागरुकता बढ़ाने और कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए 12 सितंबर और 15 सितंबर को दंतेवाड़ा और जशपुर से दो परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएंगी। इसके अलावा, हम लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराएंगे तथा केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बैठकें करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह यात्रा छत्तीसगढ़ में एक नया इतिहास रचेगी। साव ने बताया कि पहली यात्रा 16 दिन में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जबकि दूसरी यात्रा 13 दिन में बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दोनों यात्राओं के दौरान 84 सार्वजनिक सभायें, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो होंगे। यात्रा 87 विधानसभा क्षेत्रों (कुल 90 में से) में 2,989 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बिलासपुर में समाप्त होंगी।

समापन समारोह में शामिल होंगे PM मोदी
साव ने बताया कि समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बीजापुर, सुकमा और अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्रों (सभी माओवाद प्रभावित) को यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन जब यात्रा आसपास के निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरेगी तो इन निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित लोग यात्रा में शामिल होंगे। साव ने बताया कि केंद्र और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता यात्राओं में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, "राज्य के वरिष्ठ नेता दो-दो दिन के लिए दोनों यात्राओं में शामिल होंगे।" भाजपा 15 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से हार गई थी। कांग्रेस को 68 सीट पर तथा भाजपा को 15 सीट पर जीत मिली थी। निर्वाचन आयोग ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी तक कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। भाजपा ने पिछले महीने 21 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement