अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM टी एस सिंहदेव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने गृह क्षेत्र में जनचौपाल लगाई थी और इस चौपाल में एक बुजुर्ग ने डिप्टी सीएम को जमकर फटकार लगाई। दरअसल छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर सीट से टी एस सिंहदेव लगातार तीन बार से विधायक हैं और सरकार बनने पर मंत्री बने और अब डिप्टी सीएम भी हैं। लेकिन यहां के लोगों को अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस के महापौर होने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली। हद तो तब हो गई जब भरी गर्मी में पूरे शहर में पानी को लेकर किल्लत हो गई। ये समस्या अभी भी बनी हुई है।
80 साल के बुजुर्ग ने लताड़ा
वायरल वीडियो में 80 साल के बुजुर्ग ने डिप्टी सीएम से कहा, 'बाबा कुछ खर्च करो न, जहां जरूरी है। मंत्री आएंगे तभी लाइनिंग होगी, साफ सफाई होगी। नालियों में गंदगी है।' पूरी बात वीडियो में सुनी जा सकती है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल शहर की जनता को मात्र एक ही समय पानी मिल रहा है, वो भी आधा-अधूरा है। इसी समस्या को लेकर दीपन चक्रवर्ती जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे और बाकायदा एक्टिंग करके सिंहदेव को जमकर खरी-खोटी सुनाई। अब जनता कह रही है कि जो काम पूरे विपक्ष को करना चाहिए था, वो एक बुजुर्ग ने कर डाला। दरअसल विपक्ष के रूप में भाजपा के नेता राजपरिवार के टी एस सिंहदेव का विरोध ही नहीं करते, ऐसा लोगों का मानना है।
सबसे महत्वपूर्ण तथ्य ये भी है कि केंद्र सरकार ने अमृत जल मिशन के लिए घर-घर में जल पहुंचाने की बड़ी राशि छत्तीसगढ़ को भी दी है। इसमें राज्य सरकार की भूमिका भी है। लेकिन केंद्र सरकार की राशि के बाद भी अंबिकापुर समेत कई जगहों पर पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है।
अंबिकापुर को 106 करोड़ की बड़ी राशि केंद्र सरकार ने दी है, जिसमें से 102 करोड़ रुपए का भुगतान हो भी गया है। इसके बावजूद शहरवासी एक समय के लिए भी पूरे पानी को तरस रहे हैं। (रिपोर्ट-आलोक शुक्ला)
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में G20 की मीटिंग के लिए ITPO का कॉम्पलैक्स बनकर तैयार, PM मोदी ने की पूजा