Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. Chhattisgarh Bypoll Results 2024 Live: रायपुर शहर दक्षिण सीट पर कौन है आगे? BJP और कांग्रेस में मुकाबला

Chhattisgarh Bypoll Results 2024 Live: रायपुर शहर दक्षिण सीट पर कौन है आगे? BJP और कांग्रेस में मुकाबला

Chhattisgarh Bypoll Results 2024 Live: छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए मतदान की गणना शुरू गई है। मतगणना शुरू होने के बाद जल्द ही जीतने वाले प्रत्याशी के नाम का फैसला हो जाएगा।

Edited By: Amar Deep
Updated on: November 23, 2024 14:49 IST
रायपुर शहर दक्षिण सीट का रिजल्ट।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रायपुर शहर दक्षिण सीट का रिजल्ट।

रायपुर: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ। वहीं आज सुबह 8 बजे से ही इस सीट पर भी मतगणना जारी है। 18 राउंड की मतगणना बीतने के बाद रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। यहां पर भाजपा के प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से 44023 मतों से आगे हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि इस सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था। 

कौैन-कितना आगे

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में मतगणना शुरू हुई। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार 18 दौर की मतगणना के बाद इस सीट पर भाजपा के सुनील कुमार सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से 44023 मतों से आगे हैं। सुनील कुमार सोनी को 84532 वोट जबकि आकाश शर्मा को 40509 वोट प्राप्त हुए हैं। रायपुर शहर दक्षिण सीट पर कुल 30 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है। 

क्यों कराया गया उपचुनाव

रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा के विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से यह सीट खाली थी और इसलिए यहां पर उपचुनाव कराया जा रहा है। रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए हुए उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं इस बार के उपचुनाव में भाजपा ने रायपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें- 

Punjab Bypoll Results 2024 Live: पंजाब की चार सीटों AAP और कांग्रेस में टक्कर, जानें किस सीट पर कौन आगे

यूपी की फूलपुर विधानसभा सीट पर कौन चल रहा आगे, जानें किसे मिली कितनी बढ़त

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement