रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पहले चरण की 20 सीटों के लिए मतदान हुआ। इनमें बस्तर संभाग की 12 सीटें और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वोट डालते हुए दिखे। कई जगहों पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबरें भी सामने आईं। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह ने कवर्धा में दावा किया कि पहले चरण की 20 सीटों में से करीब 14 सीटों पर बीजेपी जीत रही है। पीएम मोदी ने भी मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कहा कि राज्य में इस बार बीजेपी आ रही है। उन्होंने महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर करारा हमला बोला। यहां जानें छत्तीसगढ़ से जुड़े पल-पल के अपडेट्स-