Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग, 90 में से 20 सीटों पर आज डाले जाएंगे वोट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग, 90 में से 20 सीटों पर आज डाले जाएंगे वोट

छत्तीसगढ़ चुनाव में सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 07, 2023 6:30 IST, Updated : Nov 07, 2023 6:30 IST
voters
Image Source : FILE PHOTO पूलिंग बूथ के बाहर वोटरों की कतार

रायपुर: आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में आज वोटिंग होगी। मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। अब से ठीक एक घंटे बाद पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी कतार लगनी शुरू हो जाएगी। इस चरण में लगभग 41 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 198 पुरुष और 25 महिला हैं। पहले चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए

चुनाव में सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

वहीं, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

किन विधानसभा क्षेत्रों में कितने उम्मीदवार?
राज्य में पहले चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 और पंडरिया में 14 कैंडिडेट हैं।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement