Chhattisgarh Assembly Election Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित होने वाले हैं। इस बीच 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ में कौन सी पार्टी जीत दर्ज करेगी यह तो चुनाव के परिणाम आने के बाद ही तय हो पाएंगे। बता दें कि इंडिया टीवी सीएनएक्स द्वारा इस बाबत ओपिनियन पोल का आयोजन किया गया था। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भाजपा 38 (+23) और कांग्रेस कांग्रेस 50 (-18) सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल का नाम महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ने लगा है, जिसपर शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कटाक्ष किया था।