Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 नवंबर को वोटिंग की जाएगी। वहीं पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को की जा चुकी है। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। बता दें कि इस चुनाव के मद्देनजर राजनेता छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं। दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है। सभी दलों द्वारा एक दूसरे पर बयानबाजी की जा रही है। महिला मतदाताओं का वोट पाने के लिए सीएम बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दीपावली के अवसर पर कहा है कि राज्य में सरकार बनने के बाद हम छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना लांच करेंगे। इसके तहत सभी माताओं बहनों को हर साल 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।