Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार, BJP ने कांग्रेस को घेरा, सीएम ने कही ये बात

छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार, BJP ने कांग्रेस को घेरा, सीएम ने कही ये बात

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सीएम साय का बयान भी सामने आया है।

Reported By : Abhay Parashar Written By : Rituraj Tripathi Published : Jan 04, 2025 12:23 IST, Updated : Jan 04, 2025 12:24 IST
Mukesh Chandrakar
Image Source : INDIA TV/X पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में सामने आया सीएम का बयान

बस्तर: छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि मुकेश की हत्या कर उनके शव को पानी की टंकी में छिपाया गया था, जिसे शुक्रवार को पुलिस ने बरामद कर लिया था। मुकेश पहली जनवरी से लापता थे। परिजनों ने इस मामले की शिकायत बीजापुर पुलिस से की थी। जिसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी। 

सीएम विष्णुदेव साय का आया बयान 

इस मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, 'मैं दोबारा यह बात दोहराता हूं कि बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या में शामिल किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार ने दोषियों को पकड़ने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं, और उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए पूरी ताकत से कार्रवाई की जा रही है। यह जघन्य घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है। मैं मुकेश चंद्राकर के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और उनके साथ इस कठिन समय में खड़ा हूं।'

साय ने कहा, 'पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है, और इसकी स्वतंत्रता और सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं यह दोहराता हूं कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की स्वतंत्रता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मैंने राज्य के मंत्री केदार कश्यप को निर्देश दिया है कि वे तत्काल बीजापुर जाकर युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के पीड़ित परिवार से मिलें और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करें।'

प्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने इस हत्याकांड के मामले में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा मुख्य आरोपी कांट्रेक्टर सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी हैं। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी हैं। हत्यारी कांग्रेस या कांग्रेस के हत्यारे..राहुल गांधी जवाब दो?'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement