Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर सीएम साय का कड़ा रुख, मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर सीएम साय का कड़ा रुख, मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। सीएम ने साफ संदेश दिया है कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 04, 2025 15:52 IST, Updated : Jan 04, 2025 16:12 IST
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई
Image Source : INDIA TV पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सख्त रुख अपनाया है। सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर कड़ा संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून का राज कायम रखने के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

शनिवार को तीन आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की तलाश कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक वह भी जल्द ही हिरासत में होगा। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अधिकारियों के अनुसार पुलिस को संदेह है कि यह हत्या जिले में सड़क निर्माण कार्य में ‘‘अनियमितताओं’’ की एक हालिया खबर से जुड़ी है जिसे मुकेश ने कवर किया था और सुरेश चंद्राकर उसी निर्माण कार्य में शामिल बताया जाता है।

सीएम विष्णुदेव साय ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या में शामिल किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कदम उठाए हैं और उन्हें सजा दिलाने के लिए पूरी ताकत से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। मैं मुकेश चंद्राकर के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा हूं। 

 सेप्टिक टैंक में मिला था मुकेश का शव

बीजापुर शहर में एक स्थानीय ठेकेदार के परिसर में बने सेप्टिक टैंक में शुक्रवार को 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया था। मुकेश एक जनवरी की रात से लापता थे। मुकेश चंद्राकर कई समाचार चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे और एक यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ भी चलाते थे जिस पर लगभग 1.59 लाख सब्सक्राइबर हैं। मुकेश ने अप्रैल 2021 में बीजापुर के टेकलगुडा नक्सली हमले के बाद माओवादियों की कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस घटना में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चंद्राकर एक जनवरी की रात लापता हो गए थे और उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मुकेश के मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि मुकेश चंद्राकर ठेकेदार के परिसर में मौजूद थे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement