Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, अपने 9 सांसदों को लड़ा सकती है विधानसभा चुनाव

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, अपने 9 सांसदों को लड़ा सकती है विधानसभा चुनाव

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले बीजेपी बड़ा दांव खेल सकती है। बीजेपी राज्य के कई सांसदों को चुनाव मैदान में उतार सकती है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: September 26, 2023 14:33 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश में देर शाम बीजेपी की प्रत्याशियों की सूची में कई सांसदों को उम्मीदवार बनाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी सांसदों पर दांव खेल सकती है। छत्तीसगढ़ में कई सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी रायपुर उत्तर से सांसद सुनील सोनी को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बना सकती है। वहीं, कवर्धा से सांसद संतोष पांडेय को कवर्धा या फिर पंडरिया से प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

रायगढ़ सांसद का नाम भी आया सामने

 
केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा लोकसभा से सांसद रेणुका सिंह को भी भरतपुर सोनहत से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। रायगढ़ सांसद गोमती साय को नंदकुमार साय के खिलाफ उतारा जाएगा। नंदकुमार साय बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को बेलतरा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतार सकती है। वहीं, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू को महासमुंद या खल्लारी से विधानसभा चुनाव में मौका मिल सकता है।

भूपेश बघेल के खिलाफ लड़ेंगे ये सांसद

सारंगढ़ सांसद गुहाराम अजगले का नाम भी सारंगढ़ विधानसभा चुनाव में सामने आ रहा है। दुर्ग सांसद विजय बघेल को पहले ही पाटन से टिकट मिल चुका है और वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, अभी तक वर्तमान में कांकेर सांसद के नाम का कोई जिक्र बीजेपी मुख्यालय से सामने नहीं आया है।
- सिकंदर खान की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement