Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही लव जिहादियों और गौतस्करों के खिलाफ शुरू हो जाएगी कार्रवाई- योगी आदित्यनाथ

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही लव जिहादियों और गौतस्करों के खिलाफ शुरू हो जाएगी कार्रवाई- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस राज्य में धोखा देने का काम कर रही है। उन्होंने राज्य में लोक सेवा आयोग में, शराब में और गोबर खरीद में घोटाला किया है।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Nov 04, 2023 23:38 IST, Updated : Nov 04, 2023 23:38 IST
Chhattisgarh, Chhattisgarh Assembly Elections, Yogi Adityanath
Image Source : FILE योगी आदित्यनाथ

रायपुर: उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। उससे पहले सभी दल और प्रत्याशी जबरदस्त तरीके से जनता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। नेताओं की रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं। जनता को लुभाने के लिए वादे हो रहे हैं। गारंटियां दी जा रही हैं। एक-दूसरे पर जबरदस्त जुबानी हमले हो रहे हैं। इसी बीच शनिवार को कवर्धा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में ‘डबल इंजन’ की सरकार बनने के बाद ‘लव जिहाद’ और ‘गौ तस्करी’ के नाम पर अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की तरह कार्रवाई शुरू हो जाएगी। 

कांग्रेस देश, समाज और जनता के लिए एक समस्या है- योगी 

योगी ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए, समाज के लिए और जनता के लिए समस्या है। योगी ने 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर कहा, ''छोटी सी गलती कितना नुकसान कर देती है। हमें सुनने को मिलता है कि यहां रामनवमी के जुलूस को सरकार प्रतिबंधित कर रही है। कितना दुख होता है कि ‘लव जिहाद’ का विरोध करने वाले एक कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ‘डबल इंजन’ की सरकार है। वहां ‘लव जिहाद’ को पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, कानून बनाया गया है। धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है। कोई अवैध रूप से धर्मांतरण नहीं कर सकता, करेगा तो खामियाजा भुगतना होगा।'' 

योगी आदित्यनाथ

Image Source : FILE
योगी आदित्यनाथ

छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का मधुर संबंध- योगी 

योगी ने कहा, ''छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का मधुर संबंध है। उत्तर प्रदेश वासियों के लिए छत्तीसगढ़ ननिहाल जैसा है। यह राज्य भगवान राम का ननिहाल है, माता कौशल्या का मायका है। छत्तीसगढ़ के लोग अभिभूत होंगे ही जब अयोध्या में प्रभु राम 500 वर्षों के बाद अपने स्वयं के मंदिर में विराजमान हो रहे है।'' योगी ने कहा, ''कवर्धा हमारे लिए काशी जैसी पवित्र है और शरारतन यहां पर अकबर (मंत्री मोहम्मद अकबर जो यहां के विधायक हैं) जैसे व्यक्ति को बिठा दिया है। यह कांग्रेस की शरारत है कि काशी जैसी पवित्र नगरी में आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने के लिए ऐसे व्यक्ति को बिठाया गया है जिसको आपकी आस्था से मतलब नहीं है, आपके विकास से मतलब नहीं है और इसके संरक्षण में वे सभी तत्व फलते फूलते हैं जो लोग हमारी आस्था के प्रतीक, हमारे भगवा झंडा को रोकने का काम करते हैं। आप सोचिये यदि यहां भाजपा की सरकार होती क्या उनका साहस होता।'' 

'भाजपा विकास, सुशासन और सुरक्षा को मानक बनाकर सरकार चलाने वाली पार्टी'

उन्होंने राज्य में कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा, ''अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बना था। छत्तीसगढ़ को भाजपा की रमन सिंह की सरकार ने राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। लेकिन पांच वर्ष के भीतर कांग्रेस ने अपने संस्कारों के अनुरूप यहां के विकास को पूरी तरह बाधित कर दिया।'' योगी ने कहा, ''कांग्रेस देश के लिए समस्या है, समाज के लिए समस्या है, जनता के लिए समस्या है। देश के भीतर आतंकवाद कांग्रेस ने दिया, अलगाववाद कांग्रेस ने दिया, तुष्टिकरण की नीति कांग्रेस ने दी, नक्सलवाद कांग्रेस की देन है, भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन है और अराजकता कांग्रेस की देन है। जबकि भाजपा विकास, सुशासन और सुरक्षा को मानक बनाकर सरकार चलाने वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत में हम इसका दर्शन कर सकते हैं।'' 

इनपुट - भाषा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement