Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. पुलिस भी सुरक्षित नहीं! थाना प्रभारी के वाहन को बम से उड़ाने की कोशिश, बाल-बाल बचे

पुलिस भी सुरक्षित नहीं! थाना प्रभारी के वाहन को बम से उड़ाने की कोशिश, बाल-बाल बचे

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया है। इस नक्सली साजिश में थाना प्रभारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और वह बाल-बाल बच गए।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 15, 2024 13:10 IST, Updated : May 15, 2024 13:11 IST
Chhattisgarh Police
Image Source : FILE/ CHATTISGARH POLICE WEBSITE छत्तीसगढ़ पुलिस

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक थाना प्रभारी के वाहन को उड़ाने की कोशिश की है। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है और उसमें सवार थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक बाल-बाल बचे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर सोमनपल्ली गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर थाना प्रभारी के वाहन को उड़ाने की कोशिश की गई। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है और उसमें सवार थाना प्रभारी आकाश मसीह और प्रधान आरक्षक संजय सुरक्षित हैं।

बीजापुर जा रहे थे थाना प्रभारी

अधिकारी के अनुसार फरसेगढ़ के थाना प्रभारी मसीह प्रधान आरक्षक संजय के साथ शासकीय कार्य से बीजापुर जा रहे थे और जब वह कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर सोमनपल्ली गांव के करीब पहुंचे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। उन्होंने बताया कि फरसेगढ़ थाने के पुलिस कर्मियों और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को आज गश्त के लिए इसी क्षेत्र में रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों को घटनास्थल भेजा गया और पुलिस कर्मियों को वहां से निकाला गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गश्त की जा रही है और नक्सलियों की खोज शुरू की दी गई है। (इनपुट: भाषा) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement