Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. 'मोदी सरनेम' मामले में राहुल गांधी को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत पर भूपेश बघेल बोले- यह INDIA की जीत है

'मोदी सरनेम' मामले में राहुल गांधी को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत पर भूपेश बघेल बोले- यह INDIA की जीत है

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगा दी गई है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह 'इंडिया' की जीत है। वहीं, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत के विचार की रक्षा करना।

Written By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 04, 2023 16:23 IST, Updated : Aug 04, 2023 16:29 IST
भूपेश बघेल
Image Source : FILE PHOTO भूपेश बघेल

मोदी सरनेम को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगा दी गई है। इसे लेकर कांग्रेस नेता खुशी जाहिर कर रहे हैं। इस बीच, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह 'इंडिया' की जीत है।

भूपेश बघेल ने कहा, "अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो। राहुल गांधी जी की सजा पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते! यह इंडिया की जीत है।''

राहुल बोले-  मेरा कर्तव्य वही रहेगा

भूपश बघेल ने इसके साथ ही राहुल गांधी की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें लिखा है, ''नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं, हां मैं राहुल बोल रहा हूं।'' वहीं, सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया। राहुल गांधी ने कहा, "चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत के विचार की रक्षा करना।"

सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ

सुप्रीम कोर्ट ने 'मोदी सरनेम' मामले में 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए शुक्रवार को उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ कर दिया। शीर्ष अदालत गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली राहुल की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। हाई कोर्ट ने 'मोदी सरनेम' से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के अनुरोध वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

आपराधिक मानहानि का मुकदमा

गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में 'मोदी सरनेम' के संबंध में की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। राहुल ने सभा में टिप्पणी की थी, "सभी चोरों का एक ही सरनेम मोदी कैसे हो सकता है।"

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement