Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. बीजेपी राहुल गांधी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन वह नहीं रुकेंगे- भूपेश बघेल

बीजेपी राहुल गांधी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन वह नहीं रुकेंगे- भूपेश बघेल

लोकसभा में विपक्षी गठबंधन की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि मणिपुर के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उन्होंने मणिपुर के बारे में अंत में और केवल दो मिनट के लिए बात की। किसी समाधान के बारे में बात नहीं की।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 11, 2023 19:01 IST, Updated : Aug 11, 2023 19:03 IST
भूपेश बघेल
Image Source : FILE PHOTO भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में चंद महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि हर विधानसभा में संकल्प शिविर आयोजित किया जाएगा और इसमें सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। वहीं, लोकसभा में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ मणिपुर में जारी हिंसा पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जो गिर गया। इसे लेकर सीएम बघेल ने कहा कि मणिपुर के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उन्होंने मणिपुर के बारे में अंत में और केवल दो मिनट के लिए बात की। किसी समाधान के बारे में बात नहीं की। सीएम बघेल ने आगे कहा कि वे राहुल गांधी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं रुकेंगे।

राहुल गांधी को लेकर क्या बोले बघेल?

इससे पहले भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के राजनीतिक करियर पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की थी और कहा कि वरिष्ठ बीजेपी नेता अभी तक अपने बेटे को 'लॉन्च' करने में विफल रहे हैं। हुए बघेल ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी को रोकने की कितनी भी कोशिश करे वह और अधिक तेजी से आगे बढ़ते रहेंगे। लोकसभा में बुधवार को अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बोलते हुए शाह ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ''इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें राजनीति में अब तक 13 बार लॉन्च किया गया और वह हर बार असफल रहे हैं।'' 

केंद्रीय गृह मंत्री पर सीएम बघेल का प्रहार

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी-नेहरू परिवार ने सदैव देश के लिए बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह जो आज गृह मंत्री हैं, उनके अतीत के बारे में हर कोई जानता है। बघेल ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी दंगों और हिंसा में आनंद लेती है। उन्होंने कहा, ''जब दंगे होते हैं, तो बीजेपी निराश या दुखी नहीं होती। जब ऐसी घटनाओं में लोगों की जान जाती है, तो वे खुश हो जाते हैं, क्योंकि वे नफरत की राजनीति करते हैं। वे कभी प्रेम, भाईचारे, एकजुट रहने की बात नहीं करते।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement