Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा, राहुल गांधी बोले- देश में चौबीसों घंटे लोगों के साथ अन्याय हो रहा

छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा, राहुल गांधी बोले- देश में चौबीसों घंटे लोगों के साथ अन्याय हो रहा

छत्तीसगढ़ में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने अपने एक संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि देश में केवल कुछ ही लोगों को व्यवस्था से फायदा हो रहा है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: February 13, 2024 13:57 IST
छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा - India TV Hindi
Image Source : PTI छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि देश में केवल कुछ ही लोगों को व्यवस्था से फायदा हो रहा है, जबकि दूसरे लोग करों का भुगतान कर रहे और भूख से उनकी जान जा रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का मंगलवार को तीसरा दिन है। इस दौरान राज्य के सरगुजा जिले के उदयपुर में रामगढ़ चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

"लोग किसी चीज के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो..."

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर लोग किसी चीज के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो उन्हें ईडी, सीबीआई और आईटी की कार्रवाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने दावा किया कि हिंसा हो रही है और नफरत फैलाई जा रही है, क्योंकि देश में 24 घंटे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह इस हद तक हो चुका है कि लोग इसके आदी हो गए हैं और अब उन्हें इसका अहसास भी नहीं है।

"दिन में तीन बार खुद से एक सवाल जरूर पूछना चाहिए"

उन्होंने कहा, ''लोगों को दिन में तीन बार खुद से एक सवाल जरूर पूछना चाहिए कि आपको हर दिन देश के कोष से कितना पैसा मिल रहा है? आपके दिन भर के संघर्ष और प्रयासों के बाद आपको कितना रिटर्न मिल रहा है? 10 दिनों में आपको पता चल जाएगा कि एक सिस्टम आपको धोखा दे रहा है और प्रधानमंत्री इसके शीर्ष पर हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘उस व्यवस्था में पिछड़े, दलित और आदिवासी और सामान्य वर्ग के गरीबों की 73 प्रतिशत आबादी में से कोई भी व्यक्ति नहीं है। उस व्यवस्था में 100-200 से लेकर 1000-2000 को फायदा हो रहा है और बाकी लोग सिर्फ देख रहे हैं, भूख से मर रहे हैं और जीएसटी का भुगतान कर रहे हैं।’’ 

"इसलिए हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में न्याय शब्द जोड़ा है"

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘इसलिए हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में न्याय शब्द जोड़ा है।’’ इस बीच उन्होंने एक व्यक्ति को अपने वाहन में बैठने के लिए कहा और बताया कि कैसे लोग कथित तौर पर सिस्टम का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने ने कहा, ‘‘मान लीजिए कि यह व्यक्ति बाजार जाता है और 2-3 लोग उसका बटुआ चुराने का फैसला करते हैं, तो पहला काम क्या होगा? पहला व्यक्ति (चोर) उसका (आदमी का) ध्यान भटका देगा। इस तरह से आपको (देश में) गुमराह किया जा रहा है। तभी दूसरा व्यक्ति आता है और बटुआ चुरा लेता है। जीएसटी और नोटबंदी एक ही हैं। आखिर में शोर मचाने पर तीसरा शख्स (चोर) आपको दो थप्पड़ मारता है। अगर आप छोटे दुकानदार हैं और असहमति व्यक्त करते हैं, तो सीबीआई, आईटी और ईडी आ जाएगी।''

ये भी पढ़ें- 

एक विवाह ऐसा भी, शादी की रस्में पूरी कर दूल्हा-दुल्हन और बाराती पहुंचे अस्पताल- देखें VIDEO

असली NCP की लड़ाई, शरद पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, EC के फैसले को चुनौती

बर्फ के मैदान में खिलाड़ियों ने जड़े चौके-छक्के, कश्मीर की वादियों में स्नो क्रिकेट का नजारा- VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement