Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. चावल मिल घोटाले में एक और गिरफ्तारी, 175 करोड़ रुपये के गबन की जांच कर रही ईडी

चावल मिल घोटाले में एक और गिरफ्तारी, 175 करोड़ रुपये के गबन की जांच कर रही ईडी

ईडी छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चावल घोटाला मामले में जांच कर रही है। इस केस में छत्तीसगढ़ में 2017 से साल 2023 के बीच करीब 125 करोड़ का घपला हुआ है, जिसमें राशन दुकानों का चावल बाजार में बेचा गया था।

Edited By: Shakti Singh
Published on: May 16, 2024 22:25 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 175 करोड़ रुपये के कथित चावल मिल घोटाले के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को ईडी की तरफ से यह जानकारी दी गई। इससे पहले ईडी ने छत्तीसगढ़ चावल मिल मालिक एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष को हिरासत में लिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। धमतरी जिले के कुरूद स्थित चावल मिल मालिक रोशन चंद्राकर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में आरोप लगाया, ''वह खरीफ विपणन सत्र 2021-22 के दौरान राज्य चावल मिल मालिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष थे। इस अवधि के दौरान चावल मिल मालिकों से अवैध वसूली की जा रही थी।'' 

पिछले महीने इस मामले में ‘मार्कफेड’ के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) मनोज सोनी को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने कहा कि यह मामला राज्य की राजधानी रायपुर की एक अदालत में आयकर विभाग द्वारा दर्ज शिकायत पर आधारित है। कर विभाग ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ धान मिल मालिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्य विपणन फेडरेशन लिमिटेड (मार्कफेड) के अधिकारियों के साथ साठगांठ की तथा उस विशेष प्रोत्साहन राशि का दुरूपयोग करने की साजिश रची।

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चावल घोटाला

ईडी छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चावल घोटाला मामले में जांच कर रही है। इस केस में छत्तीसगढ़ में 2017 से साल 2023 के बीच करीब 125 करोड़ का घपला हुआ है, जिसमें राशन दुकानों का चावल बाजार में बेचा गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई जिलों के करीब 13,415 राशन दुकानों से पांच साल में 12.50 लाख टन से ज्यादा चावल खुले बाजार में बेचा गया है।

20 ठिकानों पर ईडी ने मारा था छापा

कुछ दिन पहले ईडी ने इसी मामले में कुल 20 ठिकानों पर छापा मारा था। राजधानी रायपुर में 2, दुर्ग में 2 और कोरबा में 1 राइस मिलर कारोबारियों के यहां ईडी ने दबिश दी थी। रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल, दुर्ग में छग राइस मिलर एसोसिएट्स के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सार्टेक्स के मालिक, कोरबा में गोपाल मोदी राइस मिलर और भाजपा के कोषाध्यक्ष के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची थी। कोरबा में वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी और उनके भाई दिनेश मोदी के यहां भी छापेमारी हुई थी। गोपाल मोदी राइस मिल के मालिक हैं और उनका एक सिनेमा घर भी चलता है। गोपाल मोदी के भाई एक मॉल के मालिक हैं।

यह भी पढ़ें

स्वाति मालीवाल बदसलूकी केस में बड़ा अपडेट, दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

काल बैशाखी का कहर: आम बीनने गए बच्चों पर गिरी बिजली, तूफान के कारण 11 मौतें

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement