Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में कब खत्म होगा नक्सलवाद? रायपुर में अमित शाह ने पुलिस के जवानों के बीच बताई वो तारीख

छत्तीसगढ़ में कब खत्म होगा नक्सलवाद? रायपुर में अमित शाह ने पुलिस के जवानों के बीच बताई वो तारीख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले एक साल में 287 नक्सलियों को छत्तीसगढ़ में ढेर किया गया है। 1000 नक्सलियों को गिरफ्तार और 837 नक्सलियों ने सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 15, 2024 14:36 IST, Updated : Dec 15, 2024 14:45 IST
गृह मंत्री अमित शाह- India TV Hindi
Image Source : X/AMITSHAH गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केंद्र और राज्य सरकार 31 मार्च, 2026 से पहले राज्य से नक्सलवाद की समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमित शाह ने रायपुर में पुलिस परेड मैदान में ‘राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड’ समारोह को संबोधित करते हुए नक्सलवाद से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति की सराहना की। 

पूरा देश इस समस्या से मुक्त हो जाएगा

अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा तो पूरा देश इस समस्या से मुक्त हो जाएगा। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि ‘राष्ट्रपति कलर अवार्ड’ सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, बल्कि यह सेवा, समर्पण और बलिदान का प्रतीक है। यह उन अनगिनत चुनौतियों की याद दिलाता है, जिनसे पुलिस को निपटना होता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी तथा अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेगी। 

पुलिस कर्मियों का बढ़ेगा मनोबल

अमित शाह ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि कल से जब छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अपनी वर्दी पर यह प्रतीक चिह्न लगाकर निकलेंगे तब उनका मनोबल कई गुना बढ़ जाएगा।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। 

छत्तीसगढ़ पुलिस ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा तो पूरा देश इस समस्या से निजात पा लेगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 

एक साल में 287 नक्सली किए गए ढेर

उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले एक साल में 287 नक्सलियों को ढेर किया गया, 1,000 को गिरफ्तार किया गया और 837 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। अमित शाह ने कहा कि देश के सुरक्षा बलों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशक में पहली बार ऐसा हुआ है कि नक्सली हिंसा में मारे गए आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की संख्या 100 से कम रही है। 

10 साल में पूरे देश में नक्सलवाद पर लगाम लगी 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल में पूरे देश में नक्सलवाद पर लगाम लगी है। शाह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘मैं नक्सलियों से अपील करना चाहूंगा कि हमारी राज्य सरकार ने बहुत अच्छी आत्मसमर्पण नीति बनाई है, इसलिए उन्हें हिंसा छोड़ देनी चाहिए। उन्हें मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए, विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए और छत्तीसगढ़ के विकास में भी योगदान देना चाहिए।’

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement