Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मंत्री को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नेताम की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 22, 2024 22:41 IST, Updated : Nov 22, 2024 23:55 IST
कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी का रोड एक्सीडेंट
Image Source : INDIA TV कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी का रोड एक्सीडेंट

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। मंत्री को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। कृषि मंत्री को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अस्पताल पहुंचकर कृषि मंत्री से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। 

विष्णु देव साय बोले- चिंता की कोई बात नहीं

विष्णु देव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल के मेरे साथी रामविचार नेताम जी के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की खबर पर रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की। नेताम जी से भी बात हुई। उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं। इससे पहले सीएम साय ने ट्वीट कर बताया कि कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रामविचार से मिलने अस्पताल पहुंचे

पुलिस ने बताया कि नेताम के साथ कार में मौजूद अन्य लोग भी घायल हो गए हैं और उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मंत्री के हाथ में चोट आई है और वाहन में मौजूद दो अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं।

एसडीपीओ मनोज कुमार तिर्की के अनुसार, मंत्री रामविचार नेताम और अन्य घायलों को सिमगा अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर रायपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रामविचार नेताम से मिलने रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे।

नए कृषि कॉलेज भवन का उद्घाटन करने गए थे मंत्री

जानकारी के अनुसार, रामविचार नेताम के हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री राम विचार नेताम की हालत गंभीर है। उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ। एक्सीडेंट में घायल हुए मंत्री को रामविचार को रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 पर बेमेतरा के पास एक पिक-अप वैन उनकी गाड़ी से टकरा गई। वे कवर्धा में नए कृषि कॉलेज भवन के उद्घाटन करने गए थे।  

मंत्री की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त

रोड एक्सीडेंट के जो वीडियो सामने आए हैं। उसे देखने से लग रहा है कि हादसा जबरदस्त हुआ। मंत्री की कार का अगला और साइड का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं पिक-अप का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। 

रिपोर्ट- सिकंदर अली

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement