Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. पद्म श्री से सम्मानित 'वैद्यराज' को नक्सलियों ने जान से मारने की दी धमकी, पुरस्कार लौटाने का लिया फैसला

पद्म श्री से सम्मानित 'वैद्यराज' को नक्सलियों ने जान से मारने की दी धमकी, पुरस्कार लौटाने का लिया फैसला

सालों से अपने इलाज करने और लोगों की सेवा करने को लेकर हेमचंद मांझी को पद्म श्री से सम्मानित किया गया। वहीं अब उन्होंने इस पुरस्कार को वापस लौटाने की बात कही है। दरअसल, माझी को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया है।

Edited By: Amar Deep
Published on: May 27, 2024 18:45 IST
राष्ट्रपति ने पद्म श्री से किया सम्मानित।- India TV Hindi
Image Source : ANI/FILE राष्ट्रपति ने पद्म श्री से किया सम्मानित।

नारायणपुर: जिले में वैद्यराज के नाम से मशहूर चिकित्सक हेमचंद मांझी को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि वह नक्सलियों से धमकी मिलने के बाद अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा देंगे। मांझी ने कहा कि वह जड़ी-बूटियों से इलाज करना भी बंद कर देंगे। बता दें कि हेमचंद मांझी (72) को पिछले महीने देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री मिला था। 

माओवादियों ने फेंके पर्चे

पुलिस ने बताया कि रविवार रात नक्सलियों ने जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चमेली और गौरदंड गांवों में दो निर्माणाधीन मोबाइल टावरों में आग लगा दी तथा वहां मांझी को धमकी देने वाले पर्चे फेंके। माओवादियों के पर्चे में मांझी की एक तस्वीर है, जिसमें वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्मश्री पुरस्कार लेते दिख रहे हैं। पर्चे में माओवादियों ने आरोप लगाया कि मांझी ने नारायणपुर के छोटेडोंगर इलाके में आमदई घाटी लौह अयस्क परियोजना को चालू करने में मदद की थी और इसके लिए उन्हें रिश्वत मिली थी। हालांकि मांझी ने इस आरोप से इनकार किया है। 

गंभीर परिणाम भुगतने की दी धमकी

इससे पहले भी नक्सलियों ने मांझी पर यही आरोप लगाए थे और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। मांझी ने सोमवार को माओवादियों के आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्होंने पहले ही ग्रामीणों को स्पष्ट कर दिया था कि लौह अयस्क खदान से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने परिवार से चर्चा के बाद पद्मश्री पुरस्कार लौटाने और अपनी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति बंद करने का फैसला किया है। मांझी ने कहा, ''माओवादी कहते हैं कि मुझे राष्ट्रपति से पुरस्कार कैसे मिल गया। मैंने पुरस्कार की मांग नहीं की थी। यह मुझे लोगों के प्रति मेरी सेवा के लिए मिला है। मैं 20 साल का भी नहीं था जब से मैं विभिन्न बीमारियों के लिए जड़ी-बूटी दे रहा हूं। खासकर कैंसर के रोगियों के लिए।” 

भतीजे की भी कर दी हत्या

वैद्यराज ने कहा कि ''पहले उन्होंने (नक्सलियों ने) झूठे आरोप लगाकर मेरे भतीजे कोमल मांझी की हत्या कर दी। मेरा परिवार खतरे के साये में जी रहा है।'' पिछले साल 09 दिसंबर को नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर स्थित छोटेडोंगर में नक्सलियों ने आमदई घाटी लौह अयस्क खदान के लिए एजेंट के रूप में काम करने और भारी पैसा कमाने का आरोप लगाते हुए मांझी के भतीजे कोमल मांझी की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस हेमचंद मांझी को नारायणपुर शहर ले आई जहां वह तीन पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में अपने परिवार के साथ किराए के एक मकान में रह रहे हैं। 

22 अप्रैल को मिला था सम्मान

मांझी ने कहा कि ''मुझे नारायणपुर में प्रशासन द्वारा एक घर आवंटित किया गया था, लेकिन उसमें कोई चारदीवारी, पानी की सुविधा और अन्य सुविधाएं नहीं थीं, इसलिए मैंने किराए के घर में रहने का फैसला किया। मैं प्रशासन से उचित घर उपलब्ध कराने की अपील करता हूं।'' दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर जिले में लगभग 50 वर्ष से लोगों का इलाज कर रहे मांझी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री से सम्मानित किया था। क्षेत्र के आमदई घाटी में जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेएनआईएल) को लौह अयस्क खदान आवंटित किया गया है। नक्सली लंबे समय से इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

ओडिशा विधानसभा चुनाव में 412 प्रत्याशी करोड़पति, जानें कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार

नितिन गडकरी के समर्थकों ने 67 किलो का केक काटकर मनाया जन्मदिन, वजन के बराबर लड्डुओं से तौला; देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement