झगड़ रही पत्नी को फोन पर बोला OK, वहां रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान; नौकरी और बीवी दोनों से धोना पड़ा हाथ
08 Nov 2024, 5:49 PMशख्स जब ड्यूटी पर था तब पत्नी उससे फोन पर झगड़ने लगी। इस दौरान वह दूसरे फोन पर कामलूर के स्टेशन मास्टर के साथ भी काम को लेकर बात कर रहा था। इसी दौरान उसने पत्नी से बोला कि वह घर आकर बात करेगा तथा पत्नी को 'ओके' कह दिया लेकिन इस ओके ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी।