Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. बीजापुर में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 5 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली भी शामिल

बीजापुर में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 5 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली भी शामिल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक इनामी महिला नक्सली समेत कुल 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर करने वाली इनामी महिला नक्सली का नाम सुशीला उर्फ बुज्जी है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: October 30, 2024 21:15 IST
Bijapur, Bijapur News, Bijapur Naxalites Surrender- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL बीजापुर में 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 5 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गढ़चिरौली डिवीजन के अंतर्गत अहेरी एरिया कमेटी की सदस्य (ACM) सुशीला उर्फ बुज्जी ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया है। सुशीला के सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले में 4 अन्य नक्सलियों सुखराम मोड़ियाम, सुददू कोरसा, लक्खू फरसा और सन्नू माड़वी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

नक्सलियों को दिए गए 25-25 हजार रुपये

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की भेदभाव से भरी हुई नीति, उपेक्षा और विचारधारा से क्षुब्ध होकर और राज्य शासन की ‘नियद नेल्ला नार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। उन्होंने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला, हत्या और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को राज्य शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये नगद प्रदान किए गए हैं।

बीजापुर में नक्सलियों ने ली ग्रामीण की जान

वहीं, एक अन्य खबर में बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुतकेल गांव में नक्सलियों ने 35 साल के दिनेश पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात हथियारबंद नक्सलियों का दल पुतकेल गांव पहुंचा और धारदार हथियार से दिनेश की हत्या कर वहां से फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। नक्सलियों ने दिनेश पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement