Video: बलरामपुर में भीड़ ने एएसपी को पीटा, लाठी छीनी, चप्पल से मारा, थाने में कर चुके हैं तोड़फोड़
26 Oct 2024, 7:43 AMवीडियो में नाराज भीड़ को पुलिस के साथ उलझते हुए देखा जा सकता है। इस बीच एक महिला एडिशनल एसपी की पकड़ लेती है और दूसरी महिला उन्हें चप्पलों से पीटने लगती है। इसके बाद महिला एसपी भागकर खुद को बचाती हैं।