Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 नक्सलियों ने सरेंडर किया, 2 के सिर पर था एक-एक लाख रुपये का इनाम

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 नक्सलियों ने सरेंडर किया, 2 के सिर पर था एक-एक लाख रुपये का इनाम

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 2 इनामी नक्सलियों समेत 3 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। लक्खू कारम और सुखराम अवलम नाम के नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था, जबकि नरसू मिलिशिया नाम का नक्सली प्लाटून का डिप्टी कमांडर था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 27, 2025 22:31 IST, Updated : Feb 27, 2025 22:31 IST
Chhattisgarh, Chhattisgarh News, Bijapur, Bijapur News
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस साल अब तक 45 माओवादियों ने सरेंडर किया है।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 2 इनामी नक्सलियों समेत 3 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, 45 साल के लक्खू कारम ऊर्फ गुंडा, 30 साल के सुखराम अवलम और 26 साल के नरसू बोडडू ऊर्फ नेती ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, लक्खू कारम दंडकारण्य आदिवासी मजदूर संगठन का अध्यक्ष, जबकि सुखराम जनताना सरकार का अध्यक्ष है। उन्होंने बताया कि दोनों के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, नरसू नक्सलियों के मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन का डिप्टी कमांडर है।

‘नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये दिए गए’

अधिकारियों ने बताया कि तीनों नक्सलियों का माओवादी संगठन के विचारों से मोहभंग हो गया और उन्होंने संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद के कारण आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। अधिकारियों के मुताबिक, तीनों नक्सलियों पर सड़क खोदकर रास्ता रोकने समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। उन्होंने बताया कि सरेंडर करने पर इन्हें उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर में इस वर्ष अब तक सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 56 माओवादियों को मार गिराया है और 45 माओवादियों ने सरेंडर किया है।

‘रावगुड़ा गांव के जंगलों में पकड़े गए नक्सली’

वहीं, सूबे के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के रावगुड़ा गांव के जंगलों में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों, 28 साल के रवा हड़मा, 30 साल के वेट्टी आयता, 25 साल के बारसे भीमा और 42 साल के मड़कम कोसा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों से जिलेटिन की 15 छड़ें, 2 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 8 नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 12 मीटर कोर्डेक्स तार, कमांड स्विच और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement