छत्तीसगढ़ में हुई अनूठी सगाई, एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट; पिता के एक्सीडेंट ने बदल दिया जीने का मकसद
03 Dec 2024, 7:28 PMराजनांदगांव में एक सगाई के दौरान युवक-युवती ने एक-दूसरे को हेलमेट पहनाया। दरअसल, युवक के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद से उनका पूरा परिवार लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक कर रहा है।