चुनाव के नतीजों से पहले भूपेश बघेल का बड़ा आरोप, EVM नंबर के साथ बताया कितनी मशीन बदलीं
03 Jun 2024, 9:52 PMभूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र में EVM मशीन बदली गई हैं। उन्होंने मशीन नंबरों की लिस्ट भी जारी की है। इसमें उन्होंने बताया है कि मतदान से पहले मशीन नंबर कुछ और था और मतगणना से पहले कुछ और हो गया।