Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. थोक मुद्रास्फीति शून्य से 4.95 प्रतिशत नीचे आई

थोक मुद्रास्फीति शून्य से 4.95 प्रतिशत नीचे आई

नई दिल्ली: दाल और प्याज के दाम उंचे रहने के बावजूद थोक मुद्रास्फीति में गिरावट का रझान लगातार 10वें महीने जारी रहा। अगस्त में सस्ते ईंधन एवं सब्जियों के मद्देनजर यह शून्य से 4.95 प्रतिशत

PTI
Updated on: September 14, 2015 17:50 IST
थोक मंहगाई दर शून्य से...- India TV Hindi
थोक मंहगाई दर शून्य से 4.95 फीसदी नीचे आई

नई दिल्ली: दाल और प्याज के दाम उंचे रहने के बावजूद थोक मुद्रास्फीति में गिरावट का रझान लगातार 10वें महीने जारी रहा। अगस्त में सस्ते ईंधन एवं सब्जियों के मद्देनजर यह शून्य से 4.95 प्रतिशत नीचे के ऐतिहासिक स्तर पर आ गई। इससे RBI पर ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ेगा। थोकमूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में शून्य से 4.05 प्रतिशत नीचे थी। नवंबर 2014 से थोक मुद्रास्फीति लगातार शून्य से नीचे बनी हुई है। अगस्त 2014 में यह 3.85 प्रतिशत थी। आज यहां जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य अवधि के दौरान प्याज 65.29 प्रतिशत और दालें 36.40 प्रतिशत मंहगी हुई। हालांकि, खाद्य खंड में मुद्रास्फीति लगातार दूसरे महीने शून्य से 1.13 प्रतिशत नीचे के स्तर पर रही। आलू की मदद से सब्जियों की कीमत शून्य से 21.21 प्रतिशत नीचे रही।

आलू की मंहगाई दर शून्य से 51.71 प्रतिशत नीचे रही। ईंधन और बिजली खंड में मुद्रास्फीति शून्य से 16.50 प्रतिशत नीचे रही जबकि विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति अगस्त में शून्य से 1.92 प्रतिशत नीचे रही। दलहन और प्याज के अलावा अगस्त में मंहगे होने वाले खाद्य उत्पादों में अंडा, मांस-मछली (3.30 प्रतिशत), दूध (2.08 प्रतिशत) और गेहूं (2.05 प्रतिशत) शामिल हैं। जून का मुद्रास्फीति का आंकड़ा संशोधित होकर शून्य से 2.13 प्रतिशत नीचे आ गया जबकि अस्थाई अनुमान शून्य से 2.40 प्रतिशत नीचे का था।

रिजर्व बैंक आम तौर पर मौद्रिक नीति का फैसला करने के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति के ध्यान में रखती है। केंद्रीय बैंक अगली समीक्षा 29 सितंबर को करने वाला है। खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा भी शाम तक जारी होने वाला है। जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 3.78 प्रतिशत रही। RBI आने वाले दिनों में मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर और स्पष्टता चाहता था इसलिए चार अगस्त को हुई मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखा था।

यह भी पढ़ें-

थोकमूल्य मुद्रास्फीति जुलाई महीने में शून्य से घटकर 4.05 प्रतिशत कम हुई

नेफकॉब ने किया RBI की सिफरिशों को खारिज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement